बिहार के सीएम नीतीश कुमार ओड़िशा के सीएम नवीन पटनायक से मिलेंगे। यह मुलाकात भुवनेश्वर में होनी है। मुलाकात का मकसद भी लगभग स्पष्ट है। नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के विरोध में विपक्ष को एकजुट करने की कवायद शुरू की है। नवीन पटनायक से मुलाकात इसी की एक कड़ी है। वैसे नीतीश कुमार और नवीन पटनायक की दोस्ती पुरानी है। नीतीश कुमार जो भी मांगते हैं ओड़िशा सीएम देने से हिचके नहीं हैं। लेकिन इस बार स्थिति अलग है। पांच साल पहले नीतीश कुमार ने मोदी सरकार के एक फैसले में नवीन पटनायक से एनडीए के लिए सपोर्ट मांगा था। नवीन पटनायक ने अपना सपोर्ट दिया भी था। लेकिन अब हालात बदल गए हैं। नीतीश कुमार अब एनडीए को सत्ता से हटाने के लिए सपोर्ट मांग रहे हैं।
बिहार में जातीय जनगणना पर हाई कोर्ट में होगी फिर सुनवाई
2018 में हरिवंश के लिए मांगा था सपोर्ट
बात 2018 की है जब राज्यसभा में उपसभापति पद पर चुनाव होना था। तब नीतीश कुमार एनडीए के साझीदार थे। राज्यसभा में एनडीए के पास बहुमत नहीं था। लेकिन उपसभापति के उम्मीदवार के लिए एनडीए ने Nitish Kumar की पार्टी जदयू के सांसद हरिवंश का नाम आगे कर दिया। नीतीश कुमार ने एनडीए के उम्मीदवार बने हरिवंश के लिए बहुमत जुटाने का प्रयास शुरू किया तो पहला फोन ओड़िशा के सीएम नवीन पटनायक को किया। Naveen Patnaik की पार्टी बीजू जनता दल न भाजपा के साथ है और न ही विपक्ष के साथ। लेकिन Naveen Patnaik ने Nitish की बात पर एनडीए उम्मीदवार को समर्थन दे दिया।
अब विपक्षी एकता में नवीन को शामिल करने की कोशिश
2018 में एनडीए के लिए Naveen Patnaik से समर्थन मांगने वाले नीतीश कुमार अब विपक्षी एकता का केंद्र बनने की कोशिश में हैं। वे सभी क्षेत्रीय दलों को एनडीए के खिलाफ एकजुट होने के प्रयास में हैं। इस प्रयास में उनकी कोशिश कांग्रेस को भी शामिल करने की है। नवीन पटनायक को भी Nitish Kumar विपक्षी एकता वाले गुट में शामिल करना चाहते हैं। इसके लिए मुलाकात पहले 5 मई तय हुई। लेकिन बाद में वक्त बदलकर 9 मई कर दिया गया। इस मुलाकात में 2024 के आम चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता को लेकर दोनों नेताओं के बीच विस्तृत चर्चा होगी।
Naveen के बाद पवार को साधेंगे Nitish
नीतीश कुमार की कोशिशों का फलक ओड़िशा तक सीमित नहीं है। भुवनेश्वर में Naveen Patnaik से नौ मई को मिलने के बाद नीतीश कुमार मुंबई जाएंगे। वहां 11 मई को वह एनसीपी प्रमुख शरद यादव तथा उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे।