बिहार में लोकसभा चुनाव की लड़ाई पहले महागठबंधन की आपसी लड़ाई चरम पर पहुंच रही है। कई सीटों पर विवाद फंसा है लेकिन सबसे बड़ा विवाद पूर्णिया सीट को लेकर है। यहां कांग्रेस में नए-नवेले शामिल हुए पप्पू यादव खुद को उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं। लेकिन राजद ने अपना उम्मीदवार भी तय कर रखा है। अब मीडिया रिपोर्ट्स बता रही हैं कि राजद ने पूर्णिया से बीमा भारती को टिकट दे दिया है। बीमा भारती जदयू के टिकट पर रुपौली से विधानसभा चुनाव 2020 में जीता था। लेकिन लोकसभा चुनाव के ठीक पहले राजद में आ गई हैं। ऐसे में अब पप्पू यादव के नाम पर कांग्रेस अड़ी तो गठबंधन टूटना तय है। क्योंकि पप्पू ने ऐलान कर दिया है कि दुनिया छोड़ देंगे लेकिन पूर्णिया नहीं।
बीमा को मिल गया सिम्बल
राजद की ओर से लालू यादव और तेजस्वी यादव महागठबंधन के समझौते के बिना ही प्रत्याशियों को सिम्बल दे रहे हैं। औरंगाबाद, नवादा, जमुई, गया, जहानाबाद, बक्सर, उजियारपुर सहित दर्जन भर से अधिक सीटों पर राजद ने सिम्बल बांट दिया है। इसमें पूर्णिया सीट भी शामिल हो गई है। बीमा भारती ने घोषणा कर दी है कि “राजद ने उन्हें पूर्णिया से चुनाव लड़ने के लिए सिंबल दे दिया है। 3 अप्रैल को अब बीमा भारती नॉमिनेशन करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीमा भारती का यह भी दावा है कि “पूर्णिया सीट से वही लड़ेंगी और गठबंधन में शामिल होने के नाते पप्पू यादव उनके चुनाव प्रचार में शामिल होंगे।”
दूसरी ओर पप्पू यादव पूर्णिया सीट को लेकर स्पष्ट हैं कि वे इसे नहीं छोड़ेंगे। पप्पू यादव ने कहा है कांग्रेस ज्वाइन करने से पहले लालू यादव ने उन्हें मधेपुरा लड़ने का ऑफर दिया था। लेकिन मैं दुनिया छोड़ सकता हूं, पूर्णिया नहीं।