भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। पवन सिंह ने काराकाट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले पवन सिंह को भाजपा ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल से टिकट दिया था। भाजपा ने अपनी पहली ही सूची में पवन सिंह के नाम की घोषणा की थी। लेकिन पवन सिंह ने तब भाजपा से चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई थी।
बुधवार, 10 अप्रैल को ही भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें आसनसोल सीट पर नए उम्मीदवार एसएस अहलूवालिया को उतारा है। इसके कुछ देर बाद ही पवन सिंह ने काराकाट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। काराकाट सीट पर एनडीए की ओर से उपेंद्र कुशवाहा का नाम तय है। जबकि महागठबंधन की ओर से सीपीआईएमएल के राजाराम सिंह चुनाव लड़ेंगे।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided