बिहार में काराकाट लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो चला है। यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के उम्मीदवार हैं। तो भाजपा के बागी नेता पवन सिंह ने निर्दलीय नामांकन कर दिया। पार्टी के नेताओं ने समझाने की कोशिश की, लेकिन पवन अड़े रहे। आखिरकार पवन सिंह को भाजपा ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने काराकाट में सभा करने का ऐलान किया। लेकिन पीएम मोदी के काराकाट पहुंचने से पहले पवन सिंह ने उन्हें चुनौती दी है अपने मेनिफेस्टो से। अपने मेनिफेस्टो को पवन सिंह ने वचन पत्र का नाम दिया है।
काराकाट में सातवें फेज में मतदान होना है। इससे पहले 25 मई को पीएम मोदी काराकाट में उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में रैली करेंगे। काराकाट में पवन सिंह की एंट्री ने चुनाव को रोचक कर दिया है। पहले भाजपा ने पवन सिंह को आसनसोल से उम्मीदवार बनाया लेकिन वहां से पवन खुद हट गए। इसके बाद निर्दलीय काराकाट में कूद पड़े जहां से उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के उम्मीदवार हैं। अब पीएम के आगमन से पहले 20 प्वाइंट्स का मेनिफेस्टो जारी कर पवन सिंह ने सीधे पीएम मोदी को चुनौती दे दी है।