प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पहली बार बिहार आ रहे हैं। PM Modi ने बिहार में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए वो स्थान चुना हैं, जहां से दो बार चिराग पासवान सांसद रह चुके हैं। 2024 में भी यह सीट चिराग पासवान के पास ही है लेकिन उम्मीदवार अरुण भारती हैं। पीएम मोदी के आगमन से पहले NDA के नेताओं ने तो आस्तीनें चढ़ा ली हैं। तो दूसरी ओर Tejashwi Yadav भी इस मौके पर तैयार हैं। तेजस्वी यादव ने PM Modi से पांच सवाल पूछे हैं। लेकिन तेजस्वी ने अपने सवालों की गोलियां चलाने के लिए चिराग पासवान का कंधा इस्तेमाल किया है।
जमुई से संबंधित हैं PM Modi से पूछे गए Tejashwi के सवाल
दरअसल, तेजस्वी यादव ने PM Modi से जो पांच सवाल पूछे हैं, उसमें पीएम के साथ चिराग पासवान पर भी तेजस्वी ने वार किया है। तेजस्वी ने पूछा है कि रैली में पीएम मोदी यह बताएं कि 10 वर्षों में जमुई में कितने कारखाने लगवाए, 10 वर्षों में जमुई में केंद्र से कितना निवेश आया? इसके साथ तेजस्वी ने यह भी पूछा है कि पीएम मोदी यह भी बताएं कि 10 वर्षों में जमुई में कौन सा बड़ा प्रॉजेक्ट दिया है और 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने जमुई के कितने युवाओं को नौकरी दी है? आखिरी सवाल में तेजस्वी ने पूछा है कि 10 वर्षों में दो बार (2014, 2019) लोकसभा चुनाव प्रचार के अलावा आप जमुई में कभी भी विकास कार्यों के लिए क्यों नहीं आए?
तेजस्वी PM Modi से उम्मीदवार कर रहे हैं कि वे अपनी जमुई की रैली में उनके सवालों का जवाब देंगे।