राहुल गांधी आज लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के लिए चुनावी प्रचार में निकले हैं। सोमवार को उनकी बिहार में तीन चुनावी रैली हुई। इसमें पहली रैली पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के खुसरूपुर में हुई। दूसरी रैली पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के पालीगंज में है। इसी चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी का मंच दरक गया। मंच इस तरीके से झूल गया कि राहुल गांधी और मीसा भारती को एक दूसरे का सहारा लेकर संभलना पड़ा। इस दौरान थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति रही, हालांकि थोड़ी देर में सब ठीक कर लिया गया। राहुल के मंच टूटने पर पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि अभी तो ये झांकी है। बहुत कुछ अभी बाकि है।
“नीतीश कुमार दिल से चाहते हैं BJP केंद्र से हट जाए”
रामकृपाल यादव ने राहुल गांधी के मंच टूटने पर कहा कि “यह तो शुरुआत है। पता नहीं 4 तारीख को क्या क्या टूटने वाला है। अभी तो ये झांकी है। बहुत कुछ अभी बाकि है।” राहुल गांधी के दौरों को महत्वहीन बताते हुए कहा कि उनके यहां आने जाने से कुछ नहीं होने वाला है। रामकृपाल यादव ने पीएम पद के लिए राहुल गांधी का नाम आने पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी को कौन पीएम मानेगा? वे आएंगे जाएंगे, चाय पिएंगे वापस दिल्ली जाएंगे।”
आपको बता दें कि राहुल गांधी बिहार के चुनावी कार्यक्रमों में कम ही सक्रिय रहे हैं। दूसरे दौर के मतदान से पहले राहुल गांधी बिहार में आए थे। उसके बाद सीधे वे सातवें दौर के मतदान में पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने अपनी इस सभा में कांग्रेस के अविजित विशाल, राजद की मीसा भारती के लिए जनसमर्थन जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। यह दोनों सीटों पिछले तीन चुनावों में एनडीए के पास ही रही है।