सारण में लोकसभा चुनाव हो रहा है, जहां से लालू यादव की बेटी रोहिणी राजद की उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला दो बार सांसद रहे राजीव प्रताप रूडी से है। सारण में सुबह 11 बजे तक 20.75 फीसदी मतदान भी हुआ है। इसी बीच अमनौर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 12, 13 ,14 को लेकर निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ बूथ कैप्चरिंग जैसे आरोप लगाए हैं। इसके बाद ऑब्जर्वर्स ने मामले की जांच शुरू की है।
चिराग पासवान ने दिखाई तेजस्वी यादव को ‘हकीकत’, कहा नादान हैं अभी
इस संबंध में रूडी ने कहा कि शिकायत मिली है। प्रशासन काम कर रहा है। जनता जवाब दे रही है। राजद के लोग हार की स्थिति में सामान्य मतदाताओं को डरा रहे हैं। उनसे गरीब, सवर्ण सब डरते हैं। लालू की व्यवस्था में लूटपाट, मारपीट ही रही है।
आपको बता दें कि सारण लोकसभा क्षेत्र में कुल 14 प्रत्याशी अपने भाग्य आजमा रहे हैं। इसमें मुख्य मुकाबला रोहिणी आचार्य और राजीव प्रताप रूडी के बीच है।