राजद ने लोकसभा चुनाव 2024 में पहले फेज के चारों सीटों पर तो उम्मीदवार की घोषणा पहले ही कर दी थी। इसके अलावा भी कुछ सीटों पर उम्मीदवार तय हो गए। अब तीन और सीटों पर उम्मीदवारों का चयन पूरा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार राजद की ओर से शिवहर, वैशाली और सीतामढ़ी सीट पर उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं। इसमें शिवहर में राजद राजपूत उम्मीदवार उतार रहा है। जबकि वैशाली में भूमिहार और सीतामढ़ी में वैश्य सीट पर उम्मीदवार दिया जा रहा है।
चिराग पासवान ने जारी की उम्मीदवारों की सूची
शिवहर से इस बार वैशाली के दो पूर्व सांसद
शिवहर लोकसभा सीट पर संयोग इस बार ऐसा बना है कि यहां से वैशाली लोकसभा सीट से सांसद रहे दो पूर्व सांसद आमने सामने होंगे। एनडीए में इस बार जदयू के खाते में गई है। जदयू ने शिवहर से लवली आनंद को टिकट दिया है, जो बाहुबलि आनंद मोहन की पत्नी हैं। लवली आनंद वैशाली से सांसद रह चुकी हैं। वहीं राजद की ओर से रामा सिंह को टिकट मिल सकता है, जो 2014 में वैशाली से सांसद रह चुके हैं। शनिवार को रामा सिंह ने लालू से मुलाकात कर सकरात्मक बातचीत का दावा किया।
वैशाली में मुन्ना शुक्ला की एंट्री
वहीं वैशाली सीट पर राजद की ओर से मुन्ना शुक्ला की एंट्री हो रही है। मुन्ना शुक्ला वैशाली की लालगंज सीट से विधायक रह चुके हैं। उनकी पत्नी अन्नू शुक्ला भी चुनाव लड़ चुकी हैं। शनिवार को मुन्ना शुक्ला की मुलाकात लालू यादव से हुई। वहां से निकलने पर मुन्ना शुक्ला ने मीडिया से कहा कि उन्हें लालू यादव का आशीर्वाद मिल गया है। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि वैशाली से लोजपा के वीणा सिंह के खिलाफ अन्नू शुक्ला चुनाव लड़ सकती हैं।
वहीं, सीतामढ़ी सीट से राजद अपनी प्रवक्ता ऋतु जायसवाल को मैदान में उतार रही है। ऋतु जायसवाल वैश्य समुदाय से आती हैं। सीतामढ़ी से जदयू ने देवेश चंद्र ठाकुर को मैदान में उतारा है। पहले ऋतु जायसवाल के शिवहर से चुनाव लड़ने की संभावना थी।