लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में सम्राट चौधरी और रोहिणी आचार्य ने अलग ही राग छेड़ रखा है। दोनों एक दूसरे पर निजी हमले कर रहे हैं। पहले सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि रोहिणी से किडनी लेकर लालू ने उन्हें टिकट दिया है। तो अब रोहिणी अभद्रता की हदें तोड़ते हुए घटिया टिप्पणी सम्राट चौधरी पर की है। रोहिणी ने कहा कि उनके बच्चे उनके हैं या पड़ोसी के?
Loksabha Election : सेकेंड फेज के लिए आज थमेगा प्रचार, 26 को बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग
छपरा में जनसम्पर्क के लिए निकलती रोहिणी से जब मीडिया बात कर रही थी तो रोहिणी सम्राट चौधरी के नाम पर भड़क गईं। सम्राट चौधरी के पास गाली देने के अलावा काम नहीं है। बेरोजगारी तो दूर किए नहीं हैं। उनसे पूछिए कि 15 साल में क्या किया? इसके बाद रोहिणी ने कहा कि वो किसके बेटे हैं, हमको तो पता ही नहीं है। उनकी माताजी, पिताजी कौन हैं? उनके बेटा बेटी हैं कि नहीं हैं या सब पड़ोसी के ही हैं?
इसके बाद रोहिणी मीडिया पर भी भड़की कि सवाल भाजपा वालों से पूछना चाहिए लेकिन मीडिया भाजपा वालों से सवाल लेकर आती है और मुझसे पूछती है। इस दौरान रोहिणी आचार्य ने अपना नाम रोहिणी यादव भी कहा।