बिहार की सारण सीट का लोकसभा चुनाव सबसे चर्चित रहा है। यहां लालू यादव को किडनी देने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य के उम्मीदवार बनने से ही यह सीट हॉट सीट हो गई थी। लेकिन चुनाव के बाद हुई हिंसा और एक व्यक्ति की मौत ने इस चुनाव को और चर्चित बना दिया। सारण लोकसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा में तत्कालीन एसपी गौरव मंगला की विदाई भी हो चुकी है और कुमार आशीष को एसपी का प्रभार दिया गया है। लेकिन राजनीतिक बयानबाजियों का दौर अभी भी कायम है। इसमें रोहिणी ने मंगलवार, 28 मई को भाजपा को चेतावनी दी है।
लालू पहुंचे खानकाह, मीसा के लिए मांगा आशीर्वाद
रोहिणी आचार्य ने कहा है कि “अगर उन्हें खरोंच भी आई तो उसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सारण से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी और बिहार सरकार भी जिम्मेदार होगी। साथ ही रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया पर चार फोटो भी शेयर किए हैं, जिनपर उन्होंने आरजेडी समर्थक चंदन की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मीडिया से बात करते हुए रोहिणी ने कहा कि “मेरे खिलाफ केस करो, भले ही गोली चलाओ। बीजेपी के गुंडों ने शूटआउट का ऑर्डर दिया। राजीव प्रताप रूडी बोलेते हैं कि गोलियां चलेंगी। सारण की बेटी रोहिणी आचार्या निहत्थे जा रही है, चलाओ गोली। अगर एक खरोंच भी आई तो बीजेपी के लोग जिम्मेदार होंगे।”
आपको बता दें कि सारण लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान हो चुका है। लेकिन मतदान के अगले ही दिन वहां बवाल हुआ। इस दौरान गोलियां भी चलीं और इसी में एक युवक की मौत हो गई। हालांकि तनाव की शुरुआत मतदान के दिन ही हुई थी जब रोहिणी आचार्य एक बूथ पर गईं और वहां हंगामा हुआ। छपरा में चुनावी हिंसा के मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। साथ ही रोहिणी आचार्या, लालू के करीबी भोला यादव समेत आरजेडी के अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। बिहार सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई है।