भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और राजद के लालू परिवार के रिश्ते वैसे भी मधुर नहीं हैं। लोकसभा चुनाव आते आते तो सीधे व्यक्तिगत हमले भी शुरू हो गए हैं। शुरुआत सम्राट चौधरी ने टिकट बंटवारे को मुद्दा बनाते हुए लालू परिवार पर जहरीले बयानों वाले तीर छोड़कर की। तो लालू परिवार भी चुप नहीं बैठा और जिस रोहिणी का नाम लेकर सम्राट ने हमला किया, उसी रोहिणी ने जवाबी तीर छोड़ा। जवाब में रोहिणी आचार्या ने सम्राट चौधरी को ओछी सोच, ओछे चरित्र वाला भी बता दिया।
Nawada Loksabha : RJD की तेजी में गिर गया नवादा से ‘विकेट’
सबसे पहले जहरीले बयानों की तीर सम्राट चौधरी की ओर से आए। सम्राट चौधरी ने कहा कि “लालू जी टिकट बेचने में माहिर खिलाड़ी हैं। टिकट बेचने के मामले में उन्होंने अपनी बेटी तक को नहीं छोड़ा। पहले उससे किडनी लिया फिर उसको टिकट दिया।” सम्राट चौधरी का यह हमला सीधे लालू परिवार पर था। सम्राट चौधरी ने यह बयान उस संदर्भ में दिया कि राजद ने टिकट का बंटवारा सहयोगी दलों के बिना सलाह के ही बांटना शुरू कर दिया। इसी मुद्दे पर सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि लालू यादव चुनाव में टिकट बेचते रहे हैं। बोलते बोलते सम्राट ने यह भी कह दिया कि अपनी बेटी रोहिणी को वे सारण से उम्मीदवार बना रहे हैं, जिसकी किडनी लालू यादव ने पहले ही ले ली है। बता दें कि लालू यादव की किडनियां खराब होने के बाद रोहिणी ने ही उन्हें किडनी डोनेट की है।
इसके बाद सामने आईं रोहिणी आचार्या और बिना किसी का नाम लिए सम्राट चौधरी के बयान का जवाब दिया। रोहिणी ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा है कि “लालू जी की बेटी हूँ , ओछी सोच व् ओछे चरित्र वालों की हर ओछी बात का जवाब जनता के बीच , जनता जनार्दन की अदालत में दूँगी .. सही – गलत का फैसला जनता करेगी।” दूसरे पोस्ट में रोहिणी ने आगे लिखा कि “अपने पापा को अपनी एक किडनी देना तो उनके प्रति मेरा कर्तव्य और प्यार है। अपने परिवार और अपनी जन्मभूमि बिहार के लिए तो रोहिणी अपनी जान न्योछावर करने को तैयार है।” रोहिणी के पहले ही पोस्ट से स्पष्ट हो रहा है कि वे सारण लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगी।