सारण की लोकसभा सीट बिहार की सर्वाधिक चर्चित सीट बन चुकी है। यहां से रोहिणी आचार्य की एंट्री ने एक बार फिर लालू परिवार को चर्चा के केंद्र में ला दिया है। एक तरफ लगातार दो चुनाव और कुल चार चुनाव जीतने वाले राजीव प्रताप रूडी हैं तो दूसरी ओर लालू यादव की राजनीतिक यात्रा की शुरुआत वाले सारण से राजनीतिक आधार बनाने की कोशिश में जुटी रोहिणी आचार्य। लेकिन खेल यहीं तक सीमित नहीं है। क्योंकि सारण सीट पर एक पूर्व विधायक की एंट्री हो गई है। इस पूर्व विधायक के आने से रूडी की मुश्किल बढ़ेगी या रोहिणी की, यह आने वाला वक्त बताएगा।
तीसरे चरण से पहले भाजपा ने बिहार में झोंकी ताकत, नड्डा-राजनाथ को बड़ा टास्क
बात हो रही है अमनौर के पूर्व विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा की। कभी भाजपा के टिकट से चुनाव जीते शत्रुघ्न तिवारी 2020 में टिकट नहीं मिलने के बाद बागी हो चुके हैं। इस बार उन्होंने भारतीय सार्थक पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कर दिया है। नामांकन करने के बाद चोकर बाबा ने रूडी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। चोकर बाबा ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना आदर्श मानते हुए लोकसभा चुनाव में ताल ठोक दी है। चोकर बाबा ने कहा कि “प्रधानमंत्री से कोई बैर नहीं है। पूरे विश्व में प्रधानमंत्री का डंका बज रहा है। लेकिन स्थानीय सांसद ने प्रधानमंत्री को बदनाम करने का काम किया है। स्थानीय सांसद पहल करते प्रधानमंत्री के कानों तक मढ़ौरा का बात पहुंचाते तो आज मढ़ौरा के कोई फैक्ट्री का स्थापना हो गई होती।”