आसनसोल, लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा जारी 195 उमीदवारों की लिस्ट पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद शॉटगन यानी शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर कटाक्ष किया और कहा है कि भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट मे जिन -जिन लोगों का नाम प्रकाशित किया है, उनमे बहुत सारे नाम ऐसे हैं, जिनको देखकर ऐसा लगता है कि उन्होंने अपने उमीदवारों की लिस्ट विपक्ष यानी कि तृणमूल के हित मे सोंचकर उमीदवारों की ये लिस्ट जारी की है। उन्होंने कहा कि भाजपा की इस सोंच के लिये वह उनको धन्यवाद देना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा, “वह कुछ भी कर लें, कोई भी नाम अनाउंस कर लें, कितने भी लोगों को टिकट दे दें, सीट को इधर का उधर कर लें, वह न तो चार सौ पार कर पाएंगे और न ही 370 तक पहुँच पाएंगे।” उन्होंने कहा भाजपा यह सपना देखना भूल जाएं।
इस दौरान टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पहली बार हमला बोलते हुए व आरोप लगाते हुए और प्रधानमंत्री के बंगाल दौरे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने अपने इस दौरे के दौरान तृणमूल सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी का अपमान किया है। उन्होंने संदेश खाली के मुद्दे पर ममता जी के लिये अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा जो मामला सुलझ चुका है, जो अंडर कंट्रोल हो गया है, वह उस मामले को फिर से उजागर कर राजनीती कर रहे हैं। उन्होने कहा, “पीएम मोदी ने पिछली बार ममता जी को ‘दीदी…ओ दीदी’ कहकर अपमानित किया था, उस अपमान को बंगाल की जनता अब तक नहीं भूली और न हीं उन्हें इस बात के लिए अभी तक माफ़ किया है। उन्होंने इस बार भी ममता जी को अपमानित कर दिया, वो भी अभद्र भाषाओं का उपयोग कर।” टीएमसी सांसद सिन्हा ने दावा करते हुए कहा कि मोदी जी ने पिछले विधानसभा चुनाव मे नारा लगाया था, ‘अबकी बार 200 पार’, क्या हुआ? 70 पर ही सिमट गए। इस बार भी वह 400 पार का नारा लगा रहे हैं, इस बार भी वह डेढ़ सौ से पौने दो सौ मे ही निपट जायेंगे।
आसनसोल से टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने प्रतिद्वंदी पवन सिंह को लेकर कहा, “वह बिहार से हैं या यूपी से हैं!, बक्सर से हैं या वाराणसी से हैं!, ये मुझे नहीं पता। हाँ ये सुना है कि वह भोजपुरी सिंगर है या भोजपुरी फिल्मों मे काम करते हैं। बाकी यह लोकतंत्र हैं, यहाँ सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है। ऐसे मे यह नही देखना है कि उनके सामने वाला कौन है और किसने कितना रिकॉर्ड कायम किया है।” शॉटगन ने इस अवसर पर पवन सिंह को भाजपा के उम्मीदवार बनने पर शुभकामनाएँ और शुभाशीष देते हुए कहा कि फैसला जनता के हांथों मे है, फैसला जनता करेगी।