लोकसभा चुनाव 2024 में अभी तक पांच चरणों की मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। छठे फेज के लिए भी प्रचार समाप्त हो गया है और वोटिंग 25 मई को होनी है। यह चरण भी कम धमाकेदार नहीं हैं। 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर इस चरण में मतदान होना है। इसमें तीन पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के साथ तीन पूर्व मुख्यमंत्री भी उम्मीदवार हैं। इसके साथ तीन पूर्व फिल्मी सितारे भी इसी चरण में चुनाव लड़ रहे हैं। इन 58 सीटों के लिए कुल 889 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।
पूर्व सीएम राबड़ी देवी का बॉडीगार्ड सस्पेंड, अनाधिकृत रुप से रोहिणी आचार्य को की थी सुरक्षा प्रदान
3 केंद्रीय मंत्री, जो इस चरण में उम्मीदवार
- धर्मेंद्र प्रधान
- कृष्ण पाल सिंह गुर्जर
- राव इंद्रजीत सिंह
3 पूर्व सीएम, जो इस चरण में उम्मीदवार
- महबूबा मुफ्ती
- मनोहर लाल खट्टर
- जगदंबिका पाल
3 फिल्मी सितारे, जो इस चरण में उम्मीदवार
- मनोज तिवारी
- राज बब्बर
- दिनेश लाल यादव निरहुआ
वैसे यह चरण पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए का गढ़ साबित हुआ था। इसमें सबसे ज्यादा भाजपा 40 सीटें जीती थी। जबकि बसपा और बीजेडी ने 4-4, सपा ने 1, जेडीयू ने 3, टीएमसी ने 3, एलजेपी ने 1, आजसू ने 1 सीट जीती थीं। कांग्रेस और AAP इन सीटों पर अपना खाता भी नहीं खोल सकी थीं।