लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बिहार दौरे पर आए पीएम नरेंद्र मोदी ने खुलकर कहा कि नौकरी के बदले जमीन लेने वालों का काउंटडाउन शुरू हो गया है। पीएम मोदी का यह तंज लालू परिवार पर था। साथ ही तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि हेलिकॉप्टर का चक्कर खत्म होते ही इनके लिए जेल का रास्ता खुल जाएगा। तेजस्वी यादव की हेलिकॉप्टर से चुनावी सभाओं में जाने के दौरान अलग अलग वीडियो जारी करने पर पीएम का यह तंज था। अब तेजस्वी यादव ने मोदी को जवाब दिया है। तेजस्वी ने कहा है कि हमें डर नहीं है। हमारे भगवान कृष्ण का जन्म ही जेल में हुआ है।
बिहार की 8 सीटों पर वोटिंग खत्म… 57.45% मतदान, इस बार 3 फीसदी कम पड़े वोट
तेजस्वी ने इस मामले में पीएम मोदी पर हर तरह से हमला करने की कोशिश की। पहले तेजस्वी ने इस क्षेत्रवाद का रंग दिया और कहा कि ‘बिहारी गुजराती से डरता नहीं है। मोदी जी ये झारखंड और दिल्ली नहीं है ये बिहार है। एकबार हाथ लगाकर तो दिखाओ। बिहारी हैं बिहारी… किसी से डरता नहीं है बिहारी।’ इसके बाद तेजस्वी ने इसमें जातीय एंगल से जवाब दिया। तेजस्वी की जाति यादव है और यादवों के पूज्य भगवान कृष्ण माने जाते हैं। तो तेजस्वी ने पीएम मोदी को जवाब देते हुए कहा कि “हमारे भगवान कृष्ण का जन्म ही जेल में हुआ है। लेकिन सोचिए एक 75 साल के बुजुर्ग एक 34 साल के नौजवान को धमकी दे रहे हैं कि हमें चुनाव हराओगे तो हम तुम्हें जेल भेज देंगे।”
तेजस्वी ने पीएम के बयान पर कहा कि लगता है प्रधानमंत्री मुझसे डर गए हैं। इसलिए ऐसा बयान दे रहा हैं।