लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान हर राज्य में बड़े नेताओं की सभा आम है। इसमें एनडीए की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी भी प्रचार में अलग अलग राज्यों में सभा कर रहे हैं। अप्रैल माह के पहले ही हफ्ते में पीएम मोदी दो बार बिहार आ चुके हैं। इसमें पहले वे जमुई आए और उसके बाद नवादा। इसके साथ ही 16 अप्रैल को पीएम मोदी गया भी आएंगे। पीएम मोदी के इन दौरों पर तेजस्वी यादव ने साफ कहा है कि पीएम मोदी 365 दिन भी आ जाएं, बिहार में उनकी हार तय है।
NDA की सेफ सीट पर भी फंस गई जदयू? 1977 के बाद रिपीट नहीं हुआ कोई सांसद
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी तो चुनाव है। चुनाव के दौरान सब आते ही हैं। इसी में पीएम नरेंद्र मोदी भी आ रहे हैं। वे आएं, उन्हें आने दीजिए। लेकिन पीएम मोदी 365 दिन भी बिहार आते रहेंगे, तब भी उनकी हार तय है.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि भाजपा के नेता और पीएम मोदी वे सबसे ज्यादा बिहार से डरते हैं। इसलिए वे अपनी पूरी ताकत लगा देंगे। उन्होंने अपनी जांच एजेंसियों को यहीं रखा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पीएम मोदी सबको को आने दीजिए। लेकिन मैं उनसे हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूं कि वे यहां आकर विषय पर बोलें।