बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार, 25 अप्रैल को बड़ा आरोप लगाया है। दूसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली से पांच बैग लेकर आए हैं और जहां चुनाव है वहां बांटा गया है। तेजस्वी यादव ने अपने आरोप पर जोर डालते हुए कहा कि मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं और ये बैग्स चुनाव क्षेत्रों में भेजे गए हैं।
सारण के गरखा में रोहिणी का चुनावी रथ
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसियां खुलकर भाजपा की मदद कर रही हैं। जेपी नड्डा दिल्ली से बिहार बैग लेकर आए हैं और उन बैग्स को यहां चुनाव के क्षेत्रों में पहुंचाया जा रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बिल्कुल सत्य आरोप हैं और इसकी जांच करा ली जाए।
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने यह आरोप ऐसे समय में लगाया है जब एक दिन बाद ही बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर आरोप लगाए हैं। तेजस्वी यादव ने बैग्स की संख्या भी पांच ही बताकर यही जताने की कोशिश की है कि पांच क्षेत्रों के लिए पांच बैग्स आए हैं। हालांकि तेजस्वी ने यह नहीं बताया कि बैग्स में क्या है। बिहार में दूसरे चरण में भागलपुर, बांका, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया सीट पर मतदान 26 अप्रैल को होना है।