बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तबियत और बिगड़ गई है। अररिया में दो दिन पहले चुनावी मंच पर ही लड़खड़ाए तेजस्वी यादव रविवार को पटना एयरपोर्ट पर व्हील चेयर में बैठकर बाहर निकले।
मंत्री Renu Devi का लालू परिवार पर अटैक… कहा- चुनाव में जनता आईना दिखाने का करेगी काम
बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव के कमर का दर्द और बढ़ गया है। वे दवा ले रहे हैं लेकिन लगातार रैलियां करने के कारण उन्हें आराम नहीं मिल रहा है और उन्हें चलने में तकलीफ हो रही है। व्हील चेयर में बैठे तेजस्वी जब पटना एयरपोर्ट से निकले तो उनके साथ राज्यसभा सांसद संजय यादव भी मौजूद थे।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided