उजियारपुर सीट पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की हैट्रिक दांव पर लगी हुई है। तीन चुनावों से इस सीट का अस्तित्व है और हर चुनाव में एनडीए को ही जीत मिली है। पिछले चुनाव में 2.77 लाख वोटों से जीत दर्ज करने वाले नित्यानंद राय के सामने इस बार बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता हैं।
चौथे चरण में बिहार की 5 सीटों पर चुनाव, तीन चुनावों से हर सीट पर एनडीए का ही कब्जा
इस सीट पर कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें भाजपा के नित्यानंद राय, राजद के आलोक मेहता, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के संतोष राय, बसपा के मोहन कुमार मौर्य, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के अंशु कुमार, जागरुक जनता पार्टी की निक्की झा, जनता राज विकास पार्टी के मनोज कुमार, एसयूसीआई कम्युनिस्ट के रामपुकार राय उम्मीदवार हैं। जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों में किशोर कुमार, नरेंद्र गिरि, राकेश कुमार, संजय पासवान और अमरेश राय उम्मीदवार हैं।
2019 के लोकसभा चुनाव में उजियारपुर सीट पर कुल 60.15 फीसदी मतदान हुआ था। इसमें भाजपा के नित्यानंद राय को 56.11 फीसदी वोट मिले थे। 2014 में इस सीट पर 60.22 फीसदी मतदान हुआ था। तब जीतने वाले भाजपा के नित्यानंद राय को 36.95 फीसदी वोट मिले थे। आपको बता दें कि इस लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले छह विधानसभा सीटों में 3 सीटें एनडीए के पास हैं जबकि 3 सीट महागठबंधन के पास है।