लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग शुरू हो चुकी है। 19 अप्रैल को पहले फेज में चार सीटों गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई में मतदान चल रहा है। लेकिन बिहार में एक सीट ऐसी भी है, जहां कुछ लोग मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। 13 मई को मुंगेर लोकसभा सीट पर मतदान होना है। यहीं के जमालपुर प्रखंड के इंदरुख गांव के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। इन ग्रामीणों ने पोस्टर लगाकर चुनाव का बहिष्कार किया है, जिसमें लिखा है कि ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’।
First Phase Voting : NDA-महागठबंधन के 5 प्रत्याशी अपने ही लिए नहीं डाल पाएंगे वोट
आपको बता दें कि ये ग्रामीण सालों से गांव में सड़क और नाला बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन यह मांग अभी तक अधूरी है। इसी कारण इस बार ग्रामीण ने विरोध स्वरूप में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड अंतर्गत इंद्ररूख पंचायत के गांधी टोला में आजादी के इतने सालों बाद भी सड़क नहीं बनी है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यहां बारात भी नहीं आती है। अगर किसी को अस्पताल जाना हो तो एंबुलेंस भी नहीं आती। ग्रामीण ने मुख्य निर्वाचन आयोग सहित सक्षम पदाधिकारियों को भी पत्र लिखकर अगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में वोट के बहिष्कार करने का ऐलान किया है।