लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान की तारीखें जारी होते ही ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर भी राजनीतिक सामग्रियों की बिक्री शुरू हो गई है। इस प्लेटफॉर्म्स पर राजनीतिक दलों से संबंधित माल खूब बिक रहे हैं। चुनाव से संबंधित उत्पाद- BJP के ‘कमल’ से लेकर पुरानी समुद्री घड़ियों पर आम आदमी पार्टी (AAP) का चिह्न झाड़ू, कांग्रेस के प्रसिद्ध चिह्न हाथ बिक रहे हैं। इसके लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सिर्फ राजनीतिक दल का नाम लिखें, जिसके बाद उससे जुड़ी सामग्रियां दिखने लगती हैं।
साल 2019 चुनाव से ट्रेंड में आया
एक ई-कॉमर्स वेबसाइट की प्रतिनिधि ने बताया कि यह प्रवृत्ति 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान उभरी थी। उसके बाद से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म प्रचार माल और सहायक टूल के लिए पसंदीदा विकल्प बनता जा रहा है। जब सब कुछ ऑनलाइन बिक रहा तो ये क्यों नहीं। इसे हमारे प्लेटफॉर्म पर विक्रेता डालते हैं। हमारी एवं अन्य ऐसी वेबसाइट संचालकों को सिर्फ जांचना है कि यह नियमों का पालन करता है अथवा नहीं।
सामग्रियों की लंबी सीरीज उपलब्ध
ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर ‘नमो’ मर्चेंडाइज वेबसाइट ‘मोदी का परिवार’, ‘फिर एक बार, मोदी सरकार’, ‘मोदी की गारंटी’, और ‘मोदी है तो मुमकिन है’ आदि नारों से सजी टी-शर्ट, मग, लोटा, नोटबुक, बिल्ला, रिस्ट बैंड , चाबी का छल्ला, स्टिकर, चुंबक, टोपी, कलम आदि उत्पादों की लंबी सीरीज है।
चुनावी सामग्रियों की बिक्री बढ़ी
ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर इन सामानों के एक आपूर्तिकर्ताओं ने बताया कि चुनावों में ऐसी वस्तुओं की ऑनलाइन बिक्री बढ़ी है। आपूर्तिकर्ता के अनुसार “पहले हमारी आपूर्ति दुकानों को होती थी, लेकिन ऑनलाइन खुदरा प्लेटफॉर्म्स की ओर झुकाव को देखकर हमें इसे अपनाना ही सही लगा।