यूपी को जीतने के बाद आज गुरूवार को सीएम योगी (CM Yogi) की औपचारिक रूप से विधानसभा दल का नेता चुनने की तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी गई है। आज विधायकों के साथ एक बैठक भी की जा रही है। जिसमें गृह मंत्री अमित शाह भी लखनऊ आ रहे हैं। वहीं अमित शाह के साथ पूर्व सीएम रघुवर दास और अनुराग ठाकुर भी साथ रहेंगे। इन सभी के साथ विधायकों की एक बैठक होगी जिसमें सर्वसम्मति से नेता चुना जाएगा।
इकाना स्टेडियम में समारोह
वहीं लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कल शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कुछ विपक्ष के नेता भी लखनऊ जाएंगे। इसके अलावा पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी के साथ-साथ तमाम बड़े राजनेता शामिल होंगे। साथ हीं उधोग जगत से जुड़े गौतम अडाणी, कुमार मंगलम बिरला, आनंद महिंद्रा, रिलायंस समूह के प्रतिनिधि एवं अन्य बड़े बिजनसमैन शामिल भी शामिल होंगे।