पश्चिम बंगाल के मालदा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनावी रैली के दौरान मंच पर डांस किया। ड्रम भी बजाया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। बता दें ममता बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। कहा था, बीजेपी को सत्ता में आने से रोका नहीं गया तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा। कूचबिहार की रैली में कहा था कि सरकार में आने के बाद बीजेपी लोगों के खाने-सोने की आदतों को भी तय करेगी। आप सबको सुबह की चाय के साथ गौमूत्र और दोपहर के खाने के साथ गोबर खाने के लिए कहेंगे। इनका फिर से सत्ता में आना हर किसी की स्वतंत्रता के लिए खतरा है।
वो लोग सुबह की चाय के साथ गोमूत्र पीने को कहेंगे
सीएम ने कहा, बीजेपी वाले तय करेंगे कि आप क्या खाएंगे? वो सुबह की चाय के साथ गौमूत्र पीने और दोपहर के खाने के साथ गोबर खाने के लिए कहेंगे। भाजपा का उद्देश्य लोगों के जीवन के हर पहलू को कंट्रोल करना है। आप लोग क्या खाते हैं? कहां जाते हैं? कितना सोते हैं? किससे मिलते हैं, इस पर भी उनकी नजर रहेगी।
भाजपा वन लीडर-वन नेशन और वन भाषण चाहती है
ममता ने दावा किया कि लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं तो बीजेपी के शासन को हटा दें। अगर, यह पार्टी सत्ता में रहती है तो फिर देश में कोई चुनाव नहीं होंगे। वे देश में वन लीडर-वन नेशन-वन भाषण और वन भोजन चाहते हैं।