लोकसभा चुनावों के सातवें चरण के दिन यानी एक जून को I.N.D.I.A ब्लॉक की मीटिंग होगी। विपक्षी गठबंधन की इस अहम मीटिंग में टीएमसी सुप्रीमो एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होने वाली है। पहले कहा जा रहा था कि ममता नाराज हैं, जिस वजह से मीटिंग में शामिल नहीं हो रहीं। अब ममता ने इन कयासों पर विराम लगाया है। उन्होंने एक सभा में बताया कि “INDIA ब्लॉक की टीम 1 जून को बैठक कर रही है। मैंने उनसे कहा है कि मैं इसमें शामिल नहीं हो सकती, क्योंकि उस दिन बंगाल की 10 सीटों पर चुनाव है। पंजाब, बिहार और पंजाब यूपी में भी चुनाव है। एक ओर चक्रवात, दूसरी तरफ चुनाव है। अभी मुझे चक्रवात से राहत को काम करना है।
खड़गे ने बुलाई है बैठक
ममता ने बताया कि मेरी प्राथमिकता लोगों के लिए राहत सुनिश्चित करना है। मैं यहां मीटिंग कर रही हूं, लेकिन मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं। बता दें, INDIA ब्लॉक की यह मीटिंग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुलाई है।