पटना : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार उनकी जासूसी करवा रही है। इसको लेकर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि जैसे दवा एक्सपायर हो जाती है तो वह किसी काम की नहीं रह जाती। इसी तरह जिस सज्जन का नाम आपने लिया वो राजनीति में एक्सपायर दवा की तरह हो गए हैं। अनुपयोगी हो गए हैं। क्योंकि उनको बहुत कम उम्र में बिहार की जनता ने देख लिया कि पिता की परछाई से वह बाहर निकल नहीं पाए और पिता की छाया में ही राजनीति करके पिता ने जिस पदचिन्ह को छोड़ा था, उसी पर चल पड़े हैं।
वहीं तेजस्वी यादव की आभार यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि उन्हें एनडीए पसंद है। उन्हें नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का नेतृत्व पसंद है। बाकी तेजस्वी यादव को राजनीति करना है तो घूमते रहें। राजनीति में वह क्या बोलते हैं, क्या करते हैं, इसका माने मतलब अब नहीं है।
वन नेशन वन इलेक्शन पर मंगल पांडे ने कहा कि यह काफी गंभीर विषय है। पूरे देश में सभी राजनीतिक दलों के बीच इस पर विचार विमर्श चल रहा है। सभी राजनीतिक दलों का सुझाव लिया गया है। देश के पूर्व राष्ट्रपति आदरणीय रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति का गठन भी हुआ है। उस समिति ने एक रिपोर्ट तैयार किया था। अब इस रिपोर्ट पर सभी राजनीतिक दलों से विचार विमर्श करने के उपरांत जो विचार बनेगा, जो सुझाव सभी का आएगा उसके आलोक में कोई भी निर्णय होगा।
सम्राट चौधरी का कांग्रेस पर हमला… राहुल गांधी ने विदेश में जाकर आरक्षण का मजाक उड़ाया
पटना में वक़्फ़ विधेयक संसोधन बिल को लेकर अल्पसंख्यकों की बैठक हुई थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर इस कानून को जबरदस्ती थोपा जाएगा तो अल्पसंख्यक समाज सड़क पर उतरेगा और कृषि बिल की तरह सरकार को इस कानून को वापस लेना होगा। इस सवाल के जवाब में मंगल पांडे ने कहा कि हमने इसको सुना नहीं है। लेकिन अगर यह उनकी भाषा है तो यह ठीक नहीं है। यह लोकतांत्रिक देश है। संविधान से देश चलता है। संविधान की व्यवस्थाएं हैं और जब कभी सुधार की जरूरत पड़ी है, सुधार किए गए हैं। आज़ादी के बाद भी बहुत सुधार किये गये हैं, और आगे भी जिन सुधारों की जरूरत होगी तो हम उस तरफ आगे बढ़ेंगे।