बिहार में सियासी उथल-पुथल के बीच यूट्यूबर मनीष कश्यप एक्स पर लगातार ट्रेंड करने लगे हैं। एक बार फिर से मनीष कश्यप ने नौकरी को लेकर तेजस्वी यादव को चुनौती दी है। उन्होंने स्टैंप पेपर पर लिखने की बात कर तेजस्वी यादव को चुनौती देने की बात कही है। इस दौरान मनीष कश्यप ने लालू परिवार पर भी निशाना साधा है। साथ ही तेजस्वी से 4 गुना अधिक नौकरी देने तक की बात कर दी है।
बता दें कि इससे पहले भी मनीष कश्यप ने तेजस्वी पर हमला बोला था। जेल जाने से पहले एक वीडियो में तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला था। इस वीडियो में उन्होंने कहा था कि जेल से आने के बाद 180 दिन में आपकी सरकार गिरा दूंगा। यह वीडियो लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया था।
हाल में विवादों में आए बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप के चुनाव लड़ने की अटकलें बीजेपी से लगने लगी हैं। हालांकि, मनीष कश्यप ने तो मीडिया के सामने खुलकर कह दिया है कि वह चुनाव लड़ने जा रहे हैं। लेकिन, इस बीच उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह तेजस्वी यादव को चुनौती देते नजर आ रहे हैं।
दरअसल पत्रकारों ने मनीष कश्यप से पूछा की तेजस्वी यादव 4 लाख नौकरी देने की बात कर रहे हैं। इसपर मनीष कश्यप ने कहा कि 4 लाख से बिहार का पेट भर जाएगा। हम स्टैंप पेपर पर लिखकर देते हैं, हम उनसे चार गुना ज्यादा रोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि वह 20 लाख के स्टांप पेपर पर लिखकर दें, मैं भी 40 लाख के स्टांप पेपर पर लिखकर देता हूं कि 5 साल में 40 लाख रोजगार दूंगा।
मैं खुली चुनौती देता हूं कि वह जिस पद जाएंगे और जितना रोजगार देंगे, उससे मैं 4 गुना ज्यादा रोजगार जरूर दूंगा। खाली आपलोग राजा के बेटा की बात सुनिएगा, हम गरीब लोगों की बात नहीं सुनिएगा। मैं तो कहता हूं मैं बिहार में अधिक से अधिक रोजगार दूंगा।