बिहार में साल 2016 से शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद आए दिन कोई न कोई केस शराब से जुड़ी आ ही जाती है। वहीं, इस कानून पर विपक्ष भी लगातार हमलावर रहता है। अब ताजा बयान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का इस पर आया है। उन्होंने शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार को घेरा है।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पहले भी शराबबंदी पर प्रश्न चिह्न लगाया है। एक बार फिर से उन्होंने शराबबंदी कानून पर बड़ा बयान दे डाला है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के नाम पर गरीबों को सताया जा रहा है। शराबबंदी के चलते विषैला शराब का निर्माण अधिक हो रहा है। सरकार ने शराबबंदी की जब तीसरी बार समीक्षा की, तो यह फैसला लिया गया कि पीने के लिए अगर कोई शराब लेकर जा रहा है, तो उसे गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। लेकिन फिर भी गिरफ्तारी हो रही है।
”मैं शराबबंदी के खिलाफ नहीं हूं। शराब पीनी गलत बात है। पर इसके आड़ में जो कुछ हो रहा है वह सही नहीं है। जहरीली शराब बन रही है। ऊंचे दामों पर लोग शराब लेकर पी रहे हैं। शराबबंदी को सही ढंग से पालन नहीं किया जा रहा है।” जीतनराम मांझी से ये सारी बातें सासाराम में की है।