‘हम’ के संयोजक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए आज कहा कि तेजस्वी यादव को संविधान की समझ नहीं है। मांझी ने कहा कि तेजस्वी ढिंढोरा पीटते फिर रहे हैं कि 17 महीने के अपने उपमुख्यमंत्रीत्व काल में बिहार में उन्होंने ‘ये किया, वो किया’, लेकिन क्या उन्हें संविधान की समझ है कि राज्य में जो भी काम होता है, वह मुख्यमंत्री के संज्ञान और उसके आदेश पर ही होता है। उन्होंने कहा कि इस बात का भी मुझे आश्चर्य है कि कुछ लोग उनकी इस बात से इत्तेफाक भी रखते हैं। तो मैं बता दूं कि उनलोगों को भी संविधान का ज्ञान नहीं है। मुख्यमंत्री ही किसी निर्णय पर अंतिम मोहर लगाते हैं। हमारे हिंदुस्तान के संविधान में तो यही प्रावधान है।
तेजस्वी यादव को घेरते हुए मांझी ने फिर से कहा कि अभी विधानसभा का सत्र चल रहा है। तेजस्वी यादव विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष हैं। उन्हें अभी सदन में रहकर सारी बातें जो सरकार की तरफ से रखी जा रही है, उसे ध्यान से सुनना चाहिए था, ताकि उसपर कोई भी सवाल उठा सकें और जनता तक अपनी बात पहुंचा सकें , लेकिन वो हैं कि सब छोड़छार कर यात्रा पर निकल गए हैं। इसका साफ़ मतलब है कि उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का कोई ख़याल नहीं है।
23 फरवरी को पटना स्थित बापू सभागार में ‘हम’ पार्टी की तरफ से आयोजित होने वाली ‘गरीब चेतना रैली’ सम्मलेन के प्रचार के लिए प्रचार वाहनों को मांझी ने इस दौरान हरी झंडी भी दिखाई। आपको बता दें कि 23 फरवरी को ‘हम’ पार्टी के पंचायत स्तर के नेताओं द्वारा उक्त सम्मलेन में एक बैठक आयोजित होगी, जिसके उपलक्ष्य में ‘हम’ के कार्यकर्ता आज से 22 फरवरी की शाम तक पंचायत स्तर तक जाकर इसका प्रचार प्रसार करेंगे।