बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम नीतीश ने महिलाओं पर टिप्पणी की थी और जीतन राम मांझी से भी तु-तड़ाक किया था। जिसको लेकर बिहार की राजनीति गर्मा गई है। इसके बाद विपक्ष लगातार सीएम नीतीश पर हमलावर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सम्राट चौधरी लगातार सीएम नीतीश पर हमला बोल रहे है। सीएम को लेकर एक बार फिर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हमला बोला है वहीं मांझी सीएम के खिलाफ कल मौन प्रदर्शन करेंगे।
खगड़िया लोकसभा सीट: पिछले 3 चुनाव से NDA का कब्ज़ा, इस बार महागठबंधन बड़ी चुनौती
“प्रधानमंत्री सभी समुदाय के लोगों की चिंता करते हैं”
सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दलितों के साथ साथ सभी समुदाय के लोगों की चिंता करते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री ने जिस तरह से एक दलित समाज के नेता को पीड़ा देने का काम किया, वह घोर निंदनीय है। जिस तरह से नीतीश कुमार ने महिलाओं को अपमानित करने का काम किया, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बुजुर्ग हो चुके हैं अब उन्हें आराम करना चाहिए।
मांझी निकालेंगे मौन प्रदर्शन
वहीं पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी सीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मांझी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि -मेरे अपमान के सहारे पूरे दलित समाज को ज़लील करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कल 14 नवम्बर 23 को सुबह 11.30 बजे पटना उच्च न्यायलय के निकट अंबेडकर स्मारक पर एक मौन प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी संगठनों के साथ-साथ मैं भी उपलब्ध रहूंगा। जय बिहार।