पटना : केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि राजद के दर्जनों नेता एनडीए के संपर्क में हैं। अब मांझी के बयान पर राजद नेता संजय यादव ने कहा कि अगर मांझी जी की आंखें खुली हों तो उन्हें हर जगह भगवा नहीं दिखेगा। उन्हें सभी रंग दिखेंगे। मांझी जी की पार्टी एक जिले में है। उनके एक जिले से तीन विधायक हैं।
BPSC परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर पटना में हंगामा, पुलिस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल
संजय यादव ने कहा कि सबसे पहले उन्हें अपने विधायकों की चिंता करनी चाहिए। क्या उनकी पार्टी एक जिले से बाहर है? बाकी यह सब अफवाह है। हमारे नेता हर जगह जमीनी कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। पंचायत स्तर पर हम अपना जमीनी फीडबैक ले रहे हैं। लोगों में इस सरकार के ख़िलाफ़ बहुत आक्रोश है और सरकार के मुखिया की ज़मीन पर कोई साख नहीं बची है। ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है जिसके बारे में वो दावा कर सकें।
किशोर कुणाल जी का निधन एक अपूरणीय क्षति: संजय कुमार झा
बता दें कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा था कि आरजेडी के दर्जन भर नेता एनडीए के संपर्क में हैं। उन्होंने बीते बुधवार (25 दिसंबर) की रात पत्रकारों से बातचीत में यह बड़ा दावा किया था। एक तरफ 2025 में बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है तो दूसरी ओर इस तरह का बयान देकर जीतन राम मांझी ने सियासी गलियारे में नए मुद्दे को हवा दे दी है। दरअसल, तेजस्वी यादव के दावे पर मांझी ने जोरदार हमला करते हुए यह बात कही थी।