पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आज सुबह ट्वीट किया-हम उस समाज में जी रहें हैं जहां दशको बाद “कश्मीरी पंडितों”के अत्याचार पर आसूं बहाने वाले लोग मिल जातें हैं पर हर रोज उन्हीं आसूं बहाने वालों के घरों में,आस-पडोस में दलितों/आदिवासियों/महिलाओं के उपर जुल्म होतें हैं और उनसे आह तक नहीं निकलती। ऐसे चरित्र के लोगों को क्या कहें?
फिल्म द कश्मीर फाइल्स से मुद्दा फिर उठा
जम्मू-कश्मीर के विस्थापित कश्मीरी पंडितों और जिहादियों पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स के बाद कश्मीरी पंडितों का मुद्दा फिर उठा है। इस फिल्म के दिखाए गए तथ्यों के बाद भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हो गई है। केरल कांग्रेस के एक नेता ने फिल्म को लेकर एक ट्वीट करके बवाल की शुरुआत की। हालांकि कुछ घंटों बाद उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया। यह फिल्म सात राज्यों में टैक्स फ्री की जा चुकी है। मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिसकर्मियों को यह फिल्म देखने के लिए अवकाश दिया है। दरअसल, इस फिल्म में अनुच्छेद 370 का और कांग्रेस का जिक्र किया गया है, जिससे राजनीतक गलियों में बहस छिड़ गई है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided