जीतनराम मांझी (JitanRam Manjhi) के अध्यक्ष का पद बेटे संतोष कुमार सुमन को कमान सौंपने के बाद अध्यक्ष पड़ संभालते हीं जीतन राम मांझी के बेटे एक्शन मोड में आ गए हैं। अब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन अपनी नई टीम बनानी शुरू कर दी है। हम पार्टी के दानिश रिजवान को पार्टी का प्रधान महासचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी है। वहीं इसके पहले दानिश रिजवान इस पार्टी में राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर थें। वहीं दानिश रिजवान को पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बनाए जाने पर पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के अलावे राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत कई लोग शामिल थें। सभी ने डॉक्टर दानिश रिजवान को प्रधान महासचिव की नई जिम्मेवारी मिलने पर बधाई दी।
योग्य आदमी के हाथों में पार्टी का कमान
बता दें कि कल मांझी ने कहा था कि राष्ट्रीय एकता ओर अखंडता में बाधा पहुंचाने वाले सारे धार्मिक जुलुस पर रोक लगा देना चाहिए। मांझी से परिवारवाद के राह पर अब हम पार्टी चल रही है सवाल के जवाब में कहा कि हमने योग्य आदमी के हाथों में पार्टी का कमान दिया है। मांझी ने कहा कि अगर परिवारवाद के राह पर होते तो दूसरे बेटे भतीजे को कमान देते। परिवार का कोई योग्य आदमी है तो पार्टी का कमान देना कोई गलत नही है।