सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान पर पहले से ही राजनीति गर्म है। इन सब के बीच बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर दिए नए बयान ने आग में घी का काम किया है। दरअसल हिंदी दिवस पर बिहार हिंदी ग्रंथ अकादमी के कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस की तुलना पोटेशियम साइनाइड से कर दी। उनके इस बयान से साथी जदयू और कांग्रेस ने भी कनारा कर लिया है। वहीं भाजपा ने शिक्षा मंत्री के बयान को I.N.D.I.A गठबंधन पर हमला करने के लिए हथियार की तरह उपयोग कर रही है। भाजपा सांसद ने तो शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर की तुलना मारीच से कर दी है।
मनोज तिवारी ने किया पलटवार
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि “यह जो भी सज्जन हैं वो खुद अपनी पार्टी के पोटैशियम साइनाइड बन चुके हैं, यह सिर्फ मंत्री जी की भावना नहीं है बल्कि I.N.D.I.A गठबंधन की प्लानिंग है। एक मंत्री साउथ से बोलते हैं तो एक यहां से। अगर रावण श्रीलंका में था तो मारीच और सुबाहु उत्तर में भी थे, यह लोग अपना काम कर रहे हैं। जिस तरह से रावण सत्य, सनातन और राम को नुकसान पहुंचाना चाहता था, आज वही काम विपक्षी गठबंधन के लोग कर रहे हैं।”
“RJD के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे चंद्रशेखर”
मनोज तिवारी ने कहा कि “ये I.N.D.I.A गठबंधन का प्री प्लांड ट्रेंड है। उधर स्टालिन के पार्टी के नेता कहते हैं कि I.N.D.I.A गठबंधन सनातन धर्म को खत्म करने के लिए ही बना है। जो वहां मौजूद मिल समझने वाले लोगों ने यह फैला दिया गया। चंद्रशेखर बिहार से हैं लेकिन वे RJD के लिए मुश्किल खड़ी कर रहे हैं।”