राजद की होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक (National Executive Meeting) और एमएलसी चुनाव (MLC Election) को लेकर आज, 8 फरवरी को लालू आवास में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद के बड़े नेताओं के साथ बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और श्याम रजक के साथ कई राजद नेता मौजूद रहे। सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को लेकर लालू यादव के साथ चर्चा हो रही है कि किस तरीके से 10 फरवरी को होने वाले बैठक में क्या-क्या प्रस्ताव लाया जाए।
जदयू और बीजेपी के बीच खींचातानी चल रही
विशेष राज्य के दर्जे पर जगदानंद सिंह ने कहा कि जदयू और बीजेपी के बीच खींचातानी है। दोनों नूरा कुश्ती खेल रहे हैं लेकिन हम लोग विशेष राज्य का दर्जा किसी भी हालत में चाहते हैं और राज की जनता डबल इंजन की सरकार को जबरदस्ती झेल रही है। वहीं बीजेपी सांसद छेदी पासवान द्वारा नीतीश कुमार के ऊपर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि वह नीतीश कुमार को बेहतर समझते हैं इसीलिए उन्होंने ऐसा बयान दिया है।