पटना में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक होनी तय हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 23 जून को अब यह बैठक होनी है। पहले इस बैठक के लिए 12 जून की तिथि तय की गई थी। लेकिन अब यह 23 जून को होगी। इसमें उन सभी बड़े नेताओं के आने की उम्मीद है जिनके नहीं आने के कारण 12 जून की बैठक रद्द हुई थी।
बड़े नेताओं की मिली सहमति
इस संबंध में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मीडिया को बताया है कि अब राहुल गांधी के आने का कन्फर्मेशन मिल गया है। साथ ही कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस बैठक में कांग्रेस की ओर से शामिल होंगे। इसके अलावा ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, शरद पवार, हेमंत सोरेन, अखिलेश यादव, एमके स्टालिन भी इस बैठक में शामिल होंगे।
इन्हें बुलाने में फेल हो गए नीतीश
लेफ्ट के नेता भी इस बैठक में शामिल होने के लिए पहले ही हामी भर चुके हैं। लेकिन कई ऐसे बड़े नेता हैं, जिन्हें इस बैठक में बुलाने से नीतीश कुमार फेल कर गए हैं। इस बैठक में उन सभी नेताओं को बुलाया गया है, जो भाजपा के खिलाफ हैं। लेकिन एनडीए से बाहर रहने के बाद भी मायावती, नवीन पटनायक, केसी राव, जगनमोहन रेड्डी इस बैठक में शामिल नहीं होंगे। इसके अलावा शिरोमणी अकाली दल भी इस बैठक में शामिल नहीं होगी।