विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने आई जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती शनिवार को पटना साहिब के तख्त श्री हरमंदिर गुरुद्वारा पहुंची। उन्होंने दरबार साहब में जाकर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। गुरुद्वारा पहुंचने पर प्रबंधन कमेटी ने महबूबा मुफ्ती का जोरदार स्वागत किया। प्रबंधन कमेटी द्वारा महबूबा मुफ्ती को अंग वस्त्र एवं सिरोपा देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस बीच महबूबा मुफ्ती लगभग 30 मिनट तक पटना साहिब में घूम घूम कर गुरुद्वारा में वहां किए जा रहे सामाजिक कार्यों को देखा और उसकी प्रशंसा की।
विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने आई थी
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां सभी समुदाय हिंदू, मुसलमान, सिख ,ईसाई सभी एक हैं। उन्होंने कहा कि बिहार आकर उन्हें काफी प्रसन्नता हुई है। आगामी 2024 में लोकसभा चुनाव को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे मुहिम विपक्षी एकता की बैठक में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबुबा मुफ्ती बिहार के दौरे पर हैं। इससे पहले वह नालंदा भी गई थी।