23 अप्रैल को होने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव दिवस इस बार भव्य रूप से मनाया जाने वाला है। हालांकि हर साल बिहार में यह दिवस मनाया जाता है लेकिन इस बार इस कार्यक्रम में देश के गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होने वीर कुंवर सिंह के गांव जगदीश पुर आने वाले है। इसी क्रम में आज सारण में बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू (Neeraj Singh Bablu) ने भाजपा के बैठक में हिस्सा लिया। उनके साथ महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ,सारण भाजपा के छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अमनौर विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सहित कई पूर्व विधायक और पदाधिकारी वहां मौजूद रहे।
राज्य में सरकार कर रही काम
बता दें कि स मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बताया कि एक बड़ा आयोजन होने वाला है, जिसमें देश के गृहमंत्री भी हिस्सा लेंगे। साथ ही राज्य कि बिगड़ती विधि व्यवस्था और यूपी के बुलडोजर मॉडल को लागू किए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि कानून पूरी लगन से अपना काम कर रही है। बिहार में सुशासन की सरकार है। कोई भी अपराध होने पुलिस उससे पूरी तरह से जांच करती है और स्पीडी ट्रायल चला कर अपराधियों को जेल भेज देती है। ऐसे में यहां कि प्रशासन व्यवस्था पर सवाल उठाना बेहद गलत है।
महाराजगंज लोकसभा चुनाव में है काफी समय
वहीं जब पत्रकारों ने महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से पूछा कि महाराजगंज लोकसभा चुनाव में उनके खिलाफ क्या सच्चिदानंद राय खड़े है? तो इसपर उन्होंने कहा कि अभी इसमें काफी समय है और जब सही समय आएगा तो इस विषय पर जरुर बात होगी।