आज दिनांक 19 अगस्त 2024 (सोमवार) को बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री माननीय श्री नितिन नवीन जी द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर पटना के शास्त्री नगर स्थित रेनबो खिलखिलाहट होम में बेघर बच्चों तथा ट्रांसज़ेंडर समुदाय की बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाया गया। इस दौरान माननीय मंत्री जी ने बच्चों और ट्रांसज़ेंडर बहनों से आशीर्वाद भी लिया।
वहीं, इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने समाज को संदेश देते हुए सभी को सामाजिक सरोकार और सद्भावना के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने की बात कही। साथ ही कहा कि मुझे उस वक़्त बेहद खुशी मिलती है जब में इन बेघर बच्चों को ज़िंदगी में शिक्षित होकर कुछ अच्छा करते देखता हूं। मैं इसके लिए Rainbow Foundation को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने इन बेघर बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी ली है।
इधर, किन्नर समाज की बहनों से राखी बंधवाने के बाद माननीय मंत्री जी ने कहा कि मैं पिछले 3 साल से यहां आकर बच्चों और बहनों से राखी बंधवाता आ रहा हूं। मैं चाहता हूं कि हमारा समाज हम सभी को एक नज़रों से देखे। समाज में सबके लिए सम्मान की भावना हो। मैं हमेशा से समता, समानता, सदभाव और बराबरी की बात में विश्वाश रखता हूं। ऐसे में आज इन बच्चों और बहनों के साथ रक्षाबंधन मना कर काफी प्रसन्नता हो रही है।