बिहार के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा ने शनिवार को सीएम नीतीश को बिहार का उद्धारक बताया। उन्होंने कहा कि लालू राज में जब महिलाओं पर अत्याचार बढ़ने लगा तो भगवान ने नीतीश कुमार को भेज दिया। उनके इस बयान के बाद से बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। एक तरफ जहां विपक्षी पार्टी को उनका यह दिया हुआ बयान काफी चोट कर रहा है। तो वहीं, एनडीए में शामिल तमाम पार्टी इस बयान का समर्थन कर रही है।
दरअसल, मंत्री जी शनिवार को बिहार के भागलपुर जिले के मोहनिया प्रखंड के उसरी गांव में शराबबंदी जागरूकता अभियान में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने तेजस्वी, लालू सरकार और विपक्षी पार्टियों पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब लालू-राबड़ी राज में महिलाओं और गरीबों पर अत्याचार बढ़ा, तो भगवान ने नीतीश कुमार को भेजा ताकि बिहार में महिलाओं का सम्मान हो और अत्याचार खत्म हो।
वहीं, उन्होंने सीएम नीतीश की तुलना महात्मा गाँधी से करते हुए कहा कि जैसे महात्मा गांधी अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ लड़े, वैसे ही नीतीश कुमार लालू-राबड़ी राज के अत्याचार के खिलाफ लड़े। मंत्री ने लालू-राबड़ी राज में भागलपुर दंगों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लालू यादव के राज में भागलपुर में दंगा हुआ था। हत्यारे खुलेआम घूम रहे थे। नीतीश कुमार ने दंगाइयों को जेल में बंद किया और पीड़ित परिवारों को पेंशन दी।’ उन्होंने आगे कहा, ‘नीतीश कुमार ने बिहार को इतना आगे बढ़ा दिया है कि अब बिहार पीछे नहीं जा सकता क्योंकि अब बिहार में लालू राज नहीं, नीतीश कुमार का राज है।’