बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार रविवार को जमुई के गिद्धौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की। मंत्री श्रवण कुमार ने नई सरकार के सवाल पर कहा कि पहले भी अच्छा फील करते थे। अब डबल इंजन की सरकार होने से और अच्छा फील करेंगे। बिहार की तरक्की के लिए बिहार में और भी संसाधन दिल्ली से मिलेगा। बिहार की तरक्की होगी।
इसके बाद पत्रकारों ने मंत्री श्रवण कुमार से गिरिराज सिंह को लेकर सवाल कर दिया। जिसको सुनते ही मंत्री श्रवण कुमार भड़क गए। उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह के बयान को कोई नहीं सुनता है। उनके बयान को वही समझ सकते हैं। आगे मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार की भूल थी की, भाजपा की भूल थी, कि गिरिराज सिंह की भूल थी जिनका भी भूल हो सुधार लेना चाइए।
बता दें कि बेगूसराय में गिरिराज सिंह ने कहा था कि नीतीश कुमार के गलतियों का परिणाम है कि लालू और तेजस्वी के वनवास का अंत हो गया है। नीतीश कुमार अगर भूल नहीं किए होते तो आज इनका कहीं अता-पता नहीं होता। नीतीश कुमार के भूल के परिणाम हैं कि लालू यादव और तेजस्वी का उदय हुआ। तेजस्वी को नीतीश कुमार का लॉकेट लगाकर घूमना चाहिए, न कि उनको गाली देनी चाहिए।