लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और मंत्री तेज प्रताप यादव ने अटल पार्क का नाम बदल कर सियासी सरगर्मियां और बढ़ा दी है। बिहार सरकार में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने अटल बिहारी वाजपेयी पार्क (पटना) का नाम बदलकर ‘कोकोनट पार्क’ पार्क रख दिया है। आपको बता दें कि पटना के कंकड़बाग में मौजूद पार्क का नाम पहले कोकोनट ही पार्क था। साल 2018 में पार्क का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी पार्क रखा गया था। वहीं अब प्रदेश सरकार के मंत्री ने पार्क का नाम बदलकर फिर से कोकोनट पार्क करने की घोषणा की है।
सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर कसा तंज
राजनीतिक रूप से तेज प्रताप यादव का यह कदम बीजेपी को मुंह चिढ़ाने वाला माना जा रहा है। पार्क के नाम बदलने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार की पोल खुल गई है। नीतीश कुमार अटल बिहारी वाजपेयी का नाम हमेशा लेते रहते हैं। लेकिन अब उनकी सरकार में पटना में स्थित उनके पार्क का नाम बदला जा रहा है और नीतीश कुमार चुप बैठे हैं। बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने नाराजगी भरे लहजे में कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार श्रद्धा अटल बिहारी बाजपेई के समाधि स्थल पर जाकर उनको नमन करते हैं। वहीं उनके सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव इस तरह की हरकत करते हैं।
यह निर्णय बिहार सरकार का नहीं
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पार्क का नाम बदले जाने पर सियासत शुरू हो गई है। एक तरफ बीजेपी इसको लेकर नीतीश कुमार पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है। वहीं जदयू का इस मामले में कहना है कि इसकी पूरी जानकारी ली जा रही है। जदयू प्रवक्ता भारती मेहता ने कहा कि यह निर्णय बिहार सरकार का निर्णय नहीं है। इस पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है, इसके बाद कोई प्रतिक्रिया दी जा सकती है।