विवार, 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। इसके पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ एक अहम बैठक होगी। इस बैठक में तय होगा कि कौन-कौन मंत्री पद की शपथ लेगा। इसके बाद राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और उनकी नई कैबिनेट के सदस्य भाग लेंगे।
कैबिनेट में किसे मिलेगी जगह
सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना को एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री पद मिल सकता है। इसके लिए अभी तीन नामों की बात हो रही है, जिसमें प्रताप राव जाधव, श्रीरंग बारने, और संदीपन भूमरे शामिल हैं।
एनडीए की आज की बैठक है अहम
बीजेपी ने 240 सीटें जीतीं, लेकिन बहुमत के आंकड़े से 32 सीटें पीछे रह गईं। अब चुनाव में बहुमत से दूर भाजपा चार सहयोगियों के समर्थन से एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है।
विपक्षी इंडिया गठबंधन भी है मजबूत
इस बीच, इंडिया गठबंधन ने इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी चुनौती दी। विपक्षी गठबंधन को कुल 232 सीटों पर जीत मिली, लेकिन वो भी बहुमत से बहुत पीछे रह गई। इस बार का चुनाव भारतीय राजनीति में कई रोचक बदलावों की संभावना लेकर आता है।