बिहार में बाढ़ (Bihar Flood) जैसे हालात हैं। ख़ासकर उत्तर बिहार का अत्यधिक जिला बाढ़ की चपेट में है। लेकिन इस पर राजनीति भी खूब हो रही है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की दोनों बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्य ने बाढ़ के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेदार बताया। राजद सांसद मीसा भारती ने बाढ़ के मुद्दे को लेकर बिहार सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला है। मीसा भारती ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि मुख्यमंत्री से लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने इसको लेकर तैयारी पूरी कर रखी होगी।
बढ़ ग्रस्त इलाक़े के लोगों को राहत पहुंचाया जाएगा। उसमें कोई कमी नहीं होगी. लेकिन मेरा एक सवाल है कि जब मेरे क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात हुए तो मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारी चुप क्यों थे। वहीं मीसा भारती ने बिहार में लगातार गिर रहे पुल पुलिया की घटना को लेकर भी बिहार सरकार पर निशाना साधा।
इधर, लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य आज सारण जिला के बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा करने निकली हैं। पटना से सारण जाते वक्त मीडिया से बात करते हुए रोहिणी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। रोहिणी ने कहा कि अभी जब बिहार के अत्यधिक जिले बाढ़ की चपेट में है तब मुख्यमंत्री और अधिकारी कुम्भकर्णी निद्रा में सोये हुए हैं।
जब चुनाव का वक़्त आएगा तब जाग जायेंगे। हम तो कहते है उस वक़्त भी इन लोगों को सोये रहना चाहिए। इस दौरान रोहिणी ने उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा लालू प्रसाद यादव के ट्वीट पर किए गए पलटवार के सवाल पर बोली ये है कौन हैं।