जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार फंसा हुआ है। लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी भी इस मामले में जांच एजेंसियों के रडार पर हैं। इनसे समय-समय पर पूछताछ होती रहती है। इस मामले आज लालू यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने समन जारी कर अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था। इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी के साथ बड़ी बेटी मीसा भारती भी इस मामले में नामजद आरोपित हैं।
रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने का आरोप
दरअसल, लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए उनके परिवार के सदस्यों पर रेलवे में नौकरी के बदले लोगों से जमीन लेने का आरोप है। लालू परिवार को ये जमीन उपहार में दी गई या कम कीमत पर बेच दी गई। इसके बाद अब इस मामले को सीबीआई के तरफ से इस मामले में लगातार पूछताछ कर रही है। इसी को लेकर मिसा भारती से भी पिछले दिनों पूछताछ के बुलाया था। जहां सीबीआई ने मिसा भारती के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा। राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई को इसके लिए समय दे दिया। हालांकि, कोर्ट ने सीबीआई को मामले की जांच में तेजी लाने को भी कहा था। इसी मामले में मीसा भारती आज कोर्ट पहुंची, जहां आज सुनवाई होनी है।