लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरी बार बिहार की पाटलिपुत्र सीट से राजद की उम्मीदवार मीसा भारती ने चुनाव प्रचार के शुरुआत में ही विवादास्पद बयान दे दिया। मीसा ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो पीएम व भाजपा के बड़े नेता जेल जाएंगे। इस बयान पर जब भाजपा ने पलटवार शुरू किया तो मीसा अपने बयान को दूसरे अंदाज में दुहराने लगी। साथ ही यह दावा भी किया देश का एजेंडा सेट करने का अधिकार नेताओं को ही है, मीडिया को नहीं।
दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की तैयारी में केंद्र सरकार, AAP का दावा
मीसा भारती ने दी सफाई
मीसा भारती ने पीएम को जेल भेजने वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने यह कहा था कि सारे भ्रष्टाचारी जेल जाएंगे। अगर उनकी जांच होगी और दोषी पाए जाएंगे तो जेल जाएंगे। लेकिन मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया।
इसके बाद मीडिया पर भड़कते हुए मीसा भारती ने मीडिया को चेतावनी देते हुए कहा कि मीडिया देश का एजेंडा सेट न करे। वो नेताओं को करने दीजिए, चाहे वो सत्ता पक्ष के हों या विपक्ष के।
मीसा भारती ने भी अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मीसा भारती बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भड़कीं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अभिभावक तुल्य हैं, उन्हें क्या कहा जाए। वे भाजपा को 400 सीटें दिलवाने से आगे 4000 और 4 लाख तक पहुंच गए हैं। वहीं नीतीश सरकार पर हमला करते हुए मीसा ने कहा कि नीतीश कुमार तो 2005 से सीएम हैं। तो अब तक उन्होंने रोजगार क्यों नहीं दिया बिहार के युवाओं को? 17 माह का मौका मिला तो हमने उन्हीं के हाथ से नियुक्ति पत्र बंटवाया। रोजगार मतलब है तेजस्वी।