पाटलिपुत्र से राजद सांसद मीसा भारती ने केंद्र और बिहार की सरकार पर जमकर हमला बोला है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिली धमकी पर मीसा भारती ने कहा कि जेल से अगर कोई अपराधी धमकी देता है तो यह चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि लॉरेन्स बिश्नोई गुजरात की जेल में है। पुलिस की कस्टडी में होगा फिर कैसे वह धमकी दे रहा है यह वहां की सरकर और पुलिस प्रशासन देखे।
वहीं आज हुई एनडीए की बैठक पर मीसा भारती ने कहा कि एनडीए की बैठक में सारे सीनियर नेता ही गायब थे। न जीतनराम मांझी पहुंचे। न चिराग पासवान पहुंचे। यह बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलाई थी, फिर घटक दल के सीनियर नेता गायब रहे। सिर्फ भाजपा के नेता ही पहुंचे। इसका मतलब अंदरखाने में सब ठीक नहीं है। चुनाव को लेकर बुलाई गई बैठक की शुरुआत ही खराब हुई।
झारखंड चुनाव : NDA प्रत्याशी की गाड़ी से हथियार और कारतूस बरामद… आजसू प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज
बिहार में चार सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर मीया भारती ने कहा कि हम जनता के मुद्दे को लेकर जा रहे। हमें चारो सीटों पर जीतने की उम्मीद है। वहीं शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटे के राजद में शामिल होने और विरोधियों के सवाल उठाने पर मीसा भारती ने कहा कि हिना सहाब शुरू से हमारे साथ थी। हमारी पार्टी का मजबूत हिस्सा रही हैं। बीच में कुछ गड़बड़ हुई थी, टिकटों को लेकर पर अब वह फिर हमारे साथ हैं। अब अच्छी शुरुआत हुई है। दो परिवार एक हुए हैं। यह बिहार के लिए अच्छे संकेत हैं।
सिर्फ पांच दिन चलेगा बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र…
तेजस्वी यादव और राजद के लोग शराब बेचते हैं। इस आरोप पर मीसा भारती ने कहा कि नीरज कुमार बेबुनियाद आरोप लगते हैं। सुबह उठते हैं और बिना मुंह धोये कुछ भी बोल देते हैं। अपनी सरकार को क्यों नहीं देखते. कितनी नौकरी दिए। केंद्र में सरकार है, बिना मांगे बिहार को बहुत कुछ मिल जाना चाहिए। वहीं गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कपड़ा मंत्री हैं यह कोई जानता भी है। नफरत फ़ैलाने वाला बयान देते हैं। आपके बच्चे नौकरी करे और दूसरे के बच्चे लड़ाई झगड़ा करे। जनता सवाल न पूछे इसलिए ये लोग ऐसी बात करते हैं।