बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने अपने उम्मीदवारों के जीत सुनिश्चित करने हेतु मैदान में उतर चुके है। जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता अपने उम्मीदवार के पक्ष में बयानबाजी करना शुरू कर चुके है। कटिहार जिले के राजेंद्र आश्रम में एमएलसी उम्मीदवार सुनील यादव के साथ कदवा विधायक शकील अहमद और मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद ने संयुक्त रूप से एक प्रेस वार्ता की। जहां उन्होंने बताया कि अपने उम्मीदवार की जीत पर मोहर लगवाने के लिए कांग्रेस के हर कार्यकर्ता जमकर मेहनत कर रहे है।
शकील ने लगाए भाजपा पर आरोप
बता दें कि राजद से अलग हो कर चुनाव लड़ने में होने वाले नुकसान के सवाल पर शकील अहमद ने कहा कि कांग्रेस का खुद का जनाधार है उससे जितने के लिए किसी और कि सहायता नहीं चाहिए। साथ ही उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि धर्म और जाति के नाम पर राजनीति खेलना तो बीजेपी की चुनावी पॉलिसी है। हमारी पार्टी ऐसे राजनीति नहीं करती।
तोहफे के बदले वोट लेने वाली प्रथा होगी खत्म : मनिहारी विधायक
कदवा विधायक के साथ प्रेस कांफ्रेस में मौजूद मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद ने एमएलसी चुनाव में तोहफा देकर मतदान प्राप्त करने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि गिफ्ट लेन-देन की परंपरा काफी समय से चल रही है लेकिन इसे हमरी पार्टी तोड़ने का काम करेगी। हमारे अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार सुनील यादव अपने आप में ही एक बड़ा तोहफा है। वह जीतेगें तो क्षेत्र का विकास ही सभी के लिए तोहफा साबित होगा।
Also Read: लगाए जा रहे पूर्ण बहुमत के अनुमान, एक बार फिर सत्ता में आएगी भाजपा सरकार !