बिहार में अब ‘द कश्मीर फाइल’ (The Kashmir File) फिल्म का राजनीतिकरण होने लगा है। वही विपक्षी इसे आगामी लोकसभा की तैयारी बता रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल के नेता शिवचंद्र राम ने आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पहले से ही प्रायोजित है। वहीं राजद के कद्दावर नेता शिवचंद्र राम ने नीतीश कुमार सवाल खडा करते हुए कहा कि फिल्म को टैक्स फ्री करने से पहले नीतीश कुमार को यह फिल्म देख लेनी चाहिए थी।
भारी मतों से जितने का दावा
गौरतलब है की बिहार में होने वाले आगामी विधान परिषद चुनाव को लेकर राजद नेता शिवचन्द्र राम चम्पारण के दौरे पर निकले हैं। इसी क्रम में वह मोतिहारी पहुंचे थें। इससे पहले अपने नेता व कार्यकर्ताओ के साथ मीटिंग की फिर नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों से अपने प्रत्यासी बबलू देव को जिताने कि अपील की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि उनके प्रात्यासी बबलू देव भारी मतों से चुनाव जीतने जा रहे हैं।
नीतीश सरकार पर बरसे
पिछले दिनों होली के मौके पर जहरीली शराब से बिहार में बड़ी संख्या में हुए मौत पर भी नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया। सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा सारकार को मालूम है कि जब शराबबंदी लागू नहीं था तो समय से शराब का दूकान खुलता था और समय से बंद हो जाता था। लेकिन अब तो 24*7 उपलब्ध हो रहा है वो भी चखना के साथ । राजद नेता कहा कि शराबबंदी की आड़ में उल्टे गरीब शोषित वंचित जैसे लगभग डेढ़ लाख योगों को सलाखों में भेजने का इस सरकार ने कार्य किया गया है ।