राजद सांसद मनोज झा के “ठाकुर कविता” पर बिहार में सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। कई नेताओं ने तो झा को खूली धमकी दे दी है। इसके बाद पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फरियाद लगाई है। आरजेडी ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है और मनोज झा को Y श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की है। पार्टी की ओर से बताया गया है कि राज्यसभा सांसद मनोज झा की जान को खतरा बताया है। राजद प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने चिट्ठी लिखकर सांसद मनोज झा को वाई श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है।
आरजेडी की तरफ से गृहमंत्री को लिखी गयी चिट्ठी
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखे इस पत्र में कहा गया है कि राज्यसभा सांसद पर जिस तरीके से जानलेवा हमला करने की धमकी दी जा रही है, वो चिंता का विषय है। धमकी देने वालों में बीजेपी के विधायक भी शामिल हैं। वहीं, आनंद मोहन की तरफ से भी जीभ काटकर आसन की तरफ फेंकने की बात कही गयी है लिहाजा उनकी जान को खतरा है। इसके साथ ही इस पत्र में ये भी लिखा गया है कि जो सुरक्षा कवच में रहने वाले थे, उन्हें भी कालांतर में अपनी जान गंवानी पड़ी थी। प्रो. झा बुद्धिजीवी, शांत और सभ्य प्रवृत्ति के इंसान हैं। उन्हें श्रेष्ठ सांसद का खिताब भी प्राप्त हुआ है लिहाजा ऐसे गौरवशाली प्रतिभा के धनी व्यक्ति का संरक्षण सरकार का कर्तव्य भी है लिहाजा वाई श्रेणी की सुरक्षा देने की कृपा की जाए।