बिहार उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के लिए एक राहत वाली खबर आई है। 13 जुलाई बुधवार को शाहनवाज हुसैन भागलपुर के MP-MLA कोर्ट में हाजिर हुए । जहाँ कोर्ट ने उन्हें आचार सहिंता उल्लंघन मामले में बरी कर दिया।
2009 का है मामला
बता दें कि जिस मामले में शाहनवाज को बरी किया गया है वो मामला साल 2009 का है। चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में उनपर बिहपुर में केस दर्ज हुआ था। पहले से ही वो में जमानत पर थे। MP-MLA कोर्ट ने उन्हें 13 जुलाई की सुनवाई के लिए खुद हाजिर होने को कहा था। शाहनवाज हाजिर भी हुए। कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनते हुए उन्हें बरी कर दिया।